Imran Khan: इमरान खान को बड़ी राहत, अदालत ने पाक पूर्व PM के ऊपर लगे हत्या के आरोपों को किया खारिज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और प्रधानमंत्री इमरान खान के वकील ने सोमवार को कहा कि एक अदालत ने इमरान के ऊपर लगे हत्या के आरोपों को खारिज कर दिया है। वकील नईम पंजुथा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा,“क्वेटा के अंदर बिजली रोड पर खान साब के ऊपर झूठा मुकदमा लगाया गया।

 आज वह एफआईआर खारिज हो गई। आज उस मामले में वह बाइज्जत बरी हो गए।” उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2022 में सरकार गिरने के बाद से इमरान करीब 100 से अधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। इस्लामाबाद की एक अदालत ने उन्हें इस माह तोशखाना मामले में दोषी करार देकर तीन साल की सज़ा सुनाई थी।

ये भी पढ़ें:- अस्पताल से चुराया बेटा 42 साल बाद अपनी ​मां से ​मिला, जानिए फिर क्या हुआ

संबंधित समाचार