Asia Cup 2023 : श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पालेकल। बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में बृहस्पतिवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने 2022 में (टी20 प्रारूप में) एशिया कप जीता था लेकिन पिछले कुछ अर्से से टीम खराब फॉर्म से जूझ रही है। बांग्लादेश की टीम को चोटिल तमीम इकबाल, तेज गेंदबाज इबादत हुसैन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की कमी खलेगी। दास वायरल बुखार से अभी तक उबर नहीं सके हैं जिससे वह पूरे एशिया कप से बाहर हो गए। 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान 

श्रीलंका की संभाव‍ित प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णा, कसुन राजिथा, मथीशा पथ‍िराना

ये भी पढ़ें :मेरा कोई अहंकार नहीं, नई गेंद से या डैथ में गेंदबाजी कर सकता हूं : मोहम्मद शमी

 

 

संबंधित समाचार