IND vs PAK Asia Cup 2023 : टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा बोले- अच्छा क्रिकेट खेलना है, आपको चुनौती को स्वीकार करना होगा
पाल्लेकेले । भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। आसमान में थोड़े बादल हैं लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते। अच्छा क्रिकेट खेलना है, आपको चुनौती को स्वीकार करना होगा, स्थिति को स्वीकार करना होगा।"
3⃣, 2⃣, 1⃣ & Let's GO! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/hPVV0wT83S#AsiaCup2023 | #TeamIndia | #INDvPAK pic.twitter.com/3E3lvstWdX
उन्होंने कहा, "वेस्टइंडीज शृंखला के बाद हमें कुछ समय छुट्टी मिली। हर कोई बेंगलुरु में उन अभ्यास सत्रों और चुनौतियों के लिये तैयार था। देखते हैं कि इस टूर्नामेंट में क्या हासिल कर सकते हैं। यह अच्छे विरोधियों के साथ एक बड़ा टूर्नामेंट है। दिन के अंत में हमें यह देखना होगा कि एक टीम के रूप में हम क्या हासिल कर सकते हैं। अय्यर वापस आ गये हैं, बुमराह वापस आ गये हैं और हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेंगे। दो स्पिनर हैं, कुलदीप (यादव) और (रवींद्र) जडेजा।" उल्लेखनीय है कि सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। भारत ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिये शार्दुल ठाकुर को टीम में रखा है, जबकि ईशान किशन विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं।
India bat first in Pallekele against Pakistan 🏏
— ICC (@ICC) September 2, 2023
What target will they set?#AsiaCup2023 pic.twitter.com/liSIserWF8
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन टॉस हमारे हाथ में नहीं है। हमने यहां काफी क्रिकेट खेला है, इसलिए हम परिस्थितियों को जानते हैं। शीर्ष टीमें खेल रही हैं इसलिए एशिया कप बड़ा टूर्नामेंट है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं, कोई बदलाव नहीं। इस मैच में भावनाएं चरम पर होंगी, हम शांत रहने की कोशिश करेंगे।"
भारत एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान एकादश : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
ये भी पढ़ें : IND vs PAK Asia Cup 2023 LIVE : पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, शार्दूल को मौका...शमी बाहर
