ट्रेनों में चोरी करने वाली 12 महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश, सभी गिरफ्तार
जबलपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले 12 महिलाओं के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसकी सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जीआरपी (जबलपुर) की पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली इन महिलाओं को नरसिंहपुर जिले के बनखेड़ी से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह कार्रवाई तीन अगस्त को कंचन पांडे की शिकायत पर की, जिसने गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर विंध्याचल एक्सप्रेस में चढ़ते समय अपने पर्स से लगभग दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण गायब पाए थे। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को महिला गिरोह का भंडाफोड़ किया और गाडरवारा से करीब 30 किलोमीटर दूर बनखेड़ी से इसके सदस्यों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के पास से करीब छह लाख रुपये के आभूषण और 12,000 रुपये नकद जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस को बाद में पता चला कि गिरोह पहले से ही इसी तरह के 10-15 मामलों में शामिल है और गाडरवारा और खंडवा जीआरपी पुलिस थानों से उनके खिलाफ वारंट जारी हैं।
ये भी पढे़ं- सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सजा तय करते समय मामले की परिस्थितियों पर विचार किया जाए
