Aamir Khan : फिल्म 'लापता लेडीज' का टीजर रिलीज, दिलचस्प है गायब हुई दुल्हन की कहानी...देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार आमिर खान निर्मित फिल्म लापता लेडीज का टीजर रिलीज हो गया है। आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म 'धोबी घाट' का निर्देशन किया था। इस फिल्म में आमिर ने निर्माता के रुप में काम किया था। किरण राव लंबे अरसे के बाद लापता लेडीज के जरिये सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। 

किरण राव के निर्देशन में बनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लापता लेडीज' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में जो दो नई दुल्हनों की कहानी देखने को मिलती है, जो ट्रेन यात्रा के दौरान खो जाती हैं। इसके बाद उनके पति पुलिस स्टेशन में जाकर उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं। पुलिस वाले बने रवि किशन जब उनसे उनकी पत्नी की फोटो मांगते हैं, तो वो उन्हें शादी वाली फोटो देते हैं। जिसे देख एक्टर चौंक जाते हैं, क्योंकि उसमें लड़की घूंघट में होती है और उसका चेहरा दिखाई नहीं देता। 

 

फिल्म 'लापता लेडीज' में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस ने इसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तारीख पता चली है, उनका पता भी जल्दी ही लग जाएगा। लापता लेडीज 5 जनवरी 2024 से आपकी नजदीकी सिनेमाघरों में। 

ये भी पढ़ें : Akshay Kumar Birthday : अक्षय कुमार ने 'सौगंध' से किया डेब्यू, फिर इन फिल्मों से बने बॉलीवुड के 'खिलाड़ी'...यहां जानें सब कुछ

संबंधित समाचार