लंका प्रीमियर लीग की नीलामी में उतरेंगे मुनाफ पटेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोलंबो। आईपीएल की तर्ज पर श्रीलंका में शुरू हो रही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल सहित दुनियाभर के नामी खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे। एलपीएल के पहले सत्र के लिए 1 अक्टूबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी जिसमें सभी पांच टीमें …

कोलंबो। आईपीएल की तर्ज पर श्रीलंका में शुरू हो रही लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल सहित दुनियाभर के नामी खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे।

एलपीएल के पहले सत्र के लिए 1 अक्टूबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी जिसमें सभी पांच टीमें करीब 150 खिलाड़ियों की बोली लगाएंगी। नीलामी में पटेल और गेल के अलावा वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी, डेरेन ब्रावो, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद आफरीदी, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, इंग्लैंड के रवि बोपारा, न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलेंडर जैसे खिलाड़ी उतरेंगे।

एलपीएल की हर फ्रेंचाइजी छह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खरीद सकती है। इसका मतलब इस टूर्नामेंट में 30 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और 65 घरेलू खिलाड़ी होंगे। प्रत्येक टीम में 19 सदस्य होंगे। मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार एलपीएल का आयोजन 14 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगा जिसमें कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के मैच दाम्बुला, पल्लेकेल और हंबनटोटा में खेले जाएंगे और लांच हंबनतोता में होगा।

37 वर्षीय पटेल ने भारतीय टीम के लिए 13 टेस्ट मैचों में 35 विकेट, 70 वनडे में 86 विकेट, तीन टी-20 मुकाबलों में तीन विकेट और 69 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 231 विकेट लिए हैं। 2011 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे पटेल ने नवंबर 2018 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। पटेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, गुजरात लॉयंस और मुंबई इंडियंस की ओर से खेले हैं और उन्होंने 97 टी-20 मैचों में 101 विकेट लिए हैं।

हालांकि खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रसारण स्टाफ के लिए क्वारंटाइन अवधि कम करने को लेकर फिलहाल सरकार से इजाजत नहीं मिली है। इसके कारण ही एलपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित किया था जिसे पहले अगस्त में आयोजित होना था। श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने टूर्नामेंट खेलने के लिए यहां आने वाले खिलाड़ियों की क्वारंटाइन अवधि 14 दिनों के बजाए सात करने के लिए कहा है।

संबंधित समाचार