जापान मोरक्को को हर तरह की सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है : फुमियो किशिदा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मोरक्को में आए विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और कहा कि उनका देश मोरक्को को हर तरह की आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। इससे पहले मोरक्को के अखबार हेस्प्रेस ने मोरक्को के गृह मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया था कि भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,012 हो गई है, जबकि 2,059 अन्य लोग घायल हुए हैं। 

किशिदा ने कहा, मैं उन लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और मेरी सहानुभूति उनके शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों के शीघ्र पुनर्निर्माण के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने मोरक्को के प्रधानमंत्री अजीज अखान्नौच को संबोधित एक बयान में कहा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि जापान स्थानीय जरूरतों के आधार पर आपके देश को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

 उल्लेखनीय है कि मोरक्को के मराकेश शहर से 77 किलोमीटर (48 मील) दक्षिण-पश्चिम में शुक्रवार देर रात रिक्सटर स्केल पर 6.9 तीव्रता वाला भूकंप आया था। मोरक्को के राजा मोहम्मद षष्ठम ने शनिवार को तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी। साथ ही सभी सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : Earthquake In Morocco : कभी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा मोरक्को का सुदूर पर्वतीय गांव मलबे के ढेर में हुआ तब्दील 

संबंधित समाचार