हरदोई: सारी रात थमे रहे पहिए, लखनऊ-पलिया हाई-वे की सड़क धंसी

लालपालपुर चौराहे पर सड़क धंसने से फंसी रहीं दर्जनों गाड़ियां

हरदोई: सारी रात थमे रहे पहिए, लखनऊ-पलिया हाई-वे की सड़क धंसी

अमृत विचार, हरदोई। रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच लखनऊ-पलिया हाईवे पर लालपालपुर चौराहे पर सड़क का एक हिस्सा जमीन में धंस गया। इस वजह से वहां से निकल रहा ट्रक उसमें फंस गया। फिर क्या था, सारी रात हाईवे पर दर्जनों गाड़ियां फंसी रहीं। वैसे तो रात में किसी ने कोई खबर नहीं ली, इसके बाद सोमवार की सुबह जेसीबी से उस फंसे हुए ट्रक को निकाल कर रास्ता खुलवाया जा सका।

दरअसल, हुआ यूं कि रविवार को सारे दिन रुक-रुक कर बारिश होने से लालपालपुर चौराहे से हो कर निकलने वाला रास्ता धंस गया, इस दौरान उसमें उधर से निकल रहा ट्रक फंस गया। ट्रक के फंसने से वहां दोनों तरफ से लगी जाम में परिवहन निगम और निजी बसों के अलावा ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर-ट्राली, मोटर कार जैसी दर्जनों गाड़ियां सारी रात फंसी रहीं। सारी रात ऐसा ही रहा और जिम्मेदार पूरी तरह से बेखबर रहे। इसके बाद सोमवार को जेसीबी से फंसे हुए ट्रक को निकाला गया, तब कही लखनऊ-पलिया हाईवे पर लगा जाम खुल सका। बताते चलें कि हाई-वे पर अण्डर पास बनाने के लिए सड़क के दूसरी तरफ रास्ता बनाया गया है। बारिश के चलते उसी रास्ते की सड़क धंस जाने से ट्रक फंस गया था।

ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: यत्र तत्र सर्वत्र पानी ही पानी, 8 घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक