बाराबंकी: यत्र तत्र सर्वत्र पानी ही पानी, 8 घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

स्कूल,अस्पताल, घर, बस स्टेशन तथा सरकारी कार्यालयों में घुसा पानी

बाराबंकी: यत्र तत्र सर्वत्र पानी ही पानी, 8 घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

अमृत विचार, बाराबंकी। पिछले 8 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्कूल, अस्पताल, बस स्टेशन, सरकारी कार्यालय तथा घरों में भी पानी भर गया है। अधिकांश मार्गो पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। दुकानों में पानी घुस जाने के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं लोधेश्वर महादेव का शिवलिंग बरसात के पानी में डूब गया है।

त्र तत्र सर्वत्र पानी ही पानी, 8 घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बता दें कि लगातार बारिश होने से शहर की अधिकांश कालोनियां पानी में डूब गई है। नगर पालिका अध्यक्ष के घर में भी पानी घुस गया है। अस्पताल परिसर और निचले इलाकों में स्थित लोगों के घरों में भी पानी भर गया है। वहीं बाराबंकी के अलावा हैदरगढ़ और फतेहपुर के तहसील ब्लाक कार्यालय में पानी भर गया है। रेलवे स्टेशन परिसर भी पानी में डूबा हुआ है। साथ ही रामनगर बदोसराय मार्ग पर पानी भर जाने से यातायात बाधित हो गया है। इसके अलावा भगवान देई पाटन, शाह मार्केट की दुकानों में भीं पानी लग गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कस्बा वासियों की भीड़ एकत्रित है। देवा इलाके के सलारपुर की झोपड़ियां पानी में डूब गई है। अयोध्या हाईवे का अधिकांश इलाका पानी में डूबा हुआ है।
 
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: डीएम सूर्य पाल गंगवार ने जलभराव की स्थिति का किया मुआयना, लोगों से की ये अपील