हापुड़ कांड : 12 सितम्बर तक अयोध्या के अधिवक्तओं ने की हड़ताल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। हापुड़ कांड पर फैजाबाद अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधि मंडल हापुड़ जाकर वहां के अधिवक्ताओं को समर्थन देने के साथ उनका हौसला आफजाई करेगा और आगामी 12 सितंबर को यहां पर सड़क पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इस मामले में सरकार के ढुलमुल रवैया से यहां के अधिवक्ता आक्रोशित है। 

अधिवक्ता संघ की सोमवार को हुई बैठक में हापुड़ में पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज से अधिवक्ता काफी गुस्से में है। वह अधिवक्ताओं के दुख दर्द में पूर्ण समर्थन देने के लिए तैयार है। वहीं बैठक में संघ के कोषाधिकारी विकास श्रीवास्तव के कार्यों पर नाराजगी जताते हुए उन पर 5000 और संघ कोष से लिए गए ₹10000 मूल धनराशि अविलंब संघ भवन के कोष में जमा करने का प्रस्ताव पास हुआ। संघ के निर्माण कमेटी के सदस्य रहे कोषाध्यक्ष को उनके संघ विरोधी कार्य के चलते कमेटी से हटाने दिया और उन पर ₹15000 संघ के कोष में जमा करने का निर्णय आम सभा ने लिया है। अर्थ दंड ₹5000 ना जमा करने की स्थिति में उनका संघ से 6 माह के लिए निष्कासन पर संघ विचार कर  निर्णय  लेगा। 

बैठक में अध्यक्ष पंडित कालिका प्रसाद मिश्रा, मंत्री सूर्य नारायण सिंह, एल्डर कमेटी के अध्यक्ष शैलेश पांडे, पूर्व अध्यक्ष संजीव दुबे, पारस नाथ पांडे, विजय बहादुर सिंह, वाईवी मिश्रा, राज कपूर सिंह, लाल जी गुप्ता आदि ने अपने विचार व्यक्त  किए।

ये भी पढ़ें -UP में सड़क की होगी पांच साल की गारंटी, CM Yogi के सख्त निर्देश, कहा- माफियाओं को ठेके से रखें दूर

संबंधित समाचार