Breaking News: हल्द्वानी में डेंगू से महिला की मौत, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। डेंगू से हल्द्वानी में पहली मौत हुई है। हल्द्वानी के काठगोदाम में रहने वाली महिला की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है।

सीएमओ नैनीताल डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि काठगोदाम रेलवे कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय महिला को बीते सोमवार को नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कार्ड टेस्ट में डेंगू के लक्षण मिले थे। एलाइजा सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

 सीएमओ ने बताया कि जिले में डेंगू से मौत का यह पहला मामला है। वहीं मंगलवार को एलाइजा जांच में 17 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा 168 पहुंच गया है। उन्होंने लोगों से डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतने और आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की है।

संबंधित समाचार