बरेली: ट्रेन की चपेट में आया साइकिल सवार, मौके पर ही मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली/सीबीगंज। बंद रेलवे फाटक को पार कर रहा एक साइकिल सवार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त कराई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बता दें, घटना थाना सीबीगंज क्षेत्र के पस्तोर रेलवे फाटक की देर शाम करीब 8:40 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक साइकिल सवार रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद रेलवे लाइन पार कर रहा था। वहां मौजूद लोगों ने उसे आवाज देकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। इसी दौरान एक्सप्रेस ट्रेन आने से साइकिल सवार इसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और शव क्षतविक्षत होकर ट्रैक पर फैल गया। 

सूचना पर थाना पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची और शिनाख्त कराई। बताया जाता है कि मृतक सरनिया निवासी इरशाद उर्फ मल्लू है। जो थाना सीबीगंज पर कस्बा की चौकीदारी करता था। मृतक के दो पुत्र और चार पुत्रियां हैं। मृतक की पत्नी की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें- बरेली: 56वें उर्स-ए-शराफती का पोस्टर जारी, 17 सितंबर को होगा उर्स का ऐलान

संबंधित समाचार