हल्द्वानी: सांड पर कुल्हाड़ी से हमला, पुलिस ने लिखी रिपोर्ट

गौलापार किसानों और किसानी के लिए मुसीबत बने जानवर

हल्द्वानी: सांड पर कुल्हाड़ी से हमला, पुलिस ने लिखी रिपोर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक युवक ने सांड पर हमला कर दिया और जब एक व्यक्ति ने इसका विरोध किया तो उससे बदसलूकी कर दी। काठगोदाम पुलिस ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
   

देवला मल्ला गौलापार निवासी आन सिंह पुत्र स्व. भूपाल सिंह रावत ने बताया कि बीते सोमवार शाम वह सब्जी लेकर घर लौट रहा था। तभी खेड़ा तिराहे पर गांव के ही अरुण नेगी पुत्र दलीप सिंह नेगी ने एक सांड को भगाने के लिए उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जब आन सिंह ने उसे ऐसा करने से रोका तो अरुण उसके साथ भी बदसलूकी करने लगा।

काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 
बता दें कि गौलापारवासी और हल्द्वानी-चोरगलिया हाईवे पर आवारा पशुओं से परेशान हैं। किसान रात-रात जागकर इनसे फसलों की रखवाली करते हैं। तीन दिन पूर्व ही प्रस्तावित चिड़ियाघर के सामने बीमार को ले जा रही एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ। 

Post Comment

Comment List