अंतरिक्ष क्षेत्र में एफडीआई मानदंडों को आसान बनाने के लिए अंतर-मंत्रालयी चर्चा जारी: अधिकारी 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। विदेशी तथा निजी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मानदंडों को आसान बनाने के लिए अंतर-मंत्रालयी स्तर पर चर्चा की जा रही है। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : OBC कोटे और 2024 से महिला आरक्षण विधेयक लागू करने के विषय पर भाजपा बेनकाब हुई : कांग्रेस 

अधिकारी ने बताया कि तेजी से बढ़ते इस क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के लिए भारत में निवेश की काफी संभावनाएं हैं। अधिकारी ने बताया कि अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मानदंडों को आसान बनाने के प्रस्ताव पर ‘‘अंतर-मंत्रालयी स्तर’’ पर चर्चा जारी है। हालांकि अधिकारी ने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

फिलहाल अंतरिक्ष क्षेत्र में सिर्फ सरकार के जरिए ही उपग्रहों की स्थापना और संचालन के क्षेत्र में 100 प्रतिशत तक एफडीआई की अनुमति है। 

यह भी पढ़ें- ओडिशा को मिलेगी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी 24 को दिखाएंगे हरी झंडी

 

 

संबंधित समाचार