घर पर बनाएं पुदीने के ये फेस पैक, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

गर्मियों में पुदीने का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है। पुदीने की तासीर ठंडी होती है इस वजह से ये शरीर को ठंडा रखता है। पुदीने का सेवन चटनी, सलाद, कुलिंग ड्रिंक्स, जूस में कई तरह से किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुदीना को सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि लगाना भी फायदेमंद है?

बता दें पुदीना हमारी स्किन से संबंधित कई परेशानियों से हमें छुटकारा दिलाता है। इसकी कुलिंग प्रापर्टीज चेहरे को ठंडक और ताजगी देती है। अगर आपके घर में पुदीने का पौधा है, तो आसानी से आप उन्हें अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे की रंगत निखारने के लिए आप घर पर इन फेस पैक को बनाकर चेहरे की रंगत निखार सकती हैं। 

केला और पुदीने का फेस पैक
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आधा केला लें। इसमे 8 से 10 पुदीने की पत्तियां डालें। इन्हें पीस लें, एक गाढ़ा मिश्रण तैयार होने के बाद, इसे कम से कम 15 से 30 मिनट तक के लिए अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा लें। सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

पुदीना और गुलाबजल सीरम
सबसे पहले फ्रेश पुदीने की 10 से 12 पत्तियों को अच्छे से पीस लें। इस पेस्ट को एक कांच के कंटेनर में डालें लें। अब इसमें दो से तीन चम्मच गुलाब जल, 7 से 8 बूंदें ग्लिसरीन की डालें और अच्छी तरह एक मिश्रण बनाएं। इस पेस्ट को आप फ्रिज में एक रात के लिए रख दें। अगले दिन इसे एक साफ कंटेनर या फिर कांच की बॉटल में छान कर रख लें। लो जी तैयार है आपका होममेड सीरम। आप रोजाना चेहरे को धोने के बाद इसकी कुछ बूंदें लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। अगली सुबह ताजे पानी से चेहरा धो लें।

मुल्तानी मिट्टी और पुदीना फेस पैक
बता दें इस पैक के लिए 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 10 से 12 पीसी हुई पुदीने की पत्तियां, एक चम्मच शहद, एक चम्मच दही को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। लगभग 20 मिनट तक लगाने के बाद, ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ़्ते में कम से कम दो बार इस पैक को लगाएं।

नोट- खबर में दी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

ये भी पढे़ं- मैरिड लाइफ में पैसों को लेकर हो मनमुटाव तो इन टिप्स को अपनाकर दूर करें समस्या

 

संबंधित समाचार