रुद्रपुर: पॉक्सो के फरार आरोपी को यूपी पुलिस ने लालपुर में दबोचा, दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पिछले पांच माह से लालपुर चौकी इलाके में छिपकर दू सरी पत्नी के साथ रह रहे पॉक्सो के एक आरोपी को भदोई पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ उसे यूपी लेकर चल ली गई।

मंगलवार की सुबह बनारस के भदोही यूपी के दरोगा और पुलिस कर्मियों ने लालपुर चौकी इलाके के ग्राम पक्की खमरिया में दबिश दे कर अमित को गिरफ्तार कर लिया,जबकि अमित गांव में आफताब बनकर अपनी दूसरी पत्नी के साथ चोरी छिपे रह रहा था। पॉक्सो के आरोपी पर आरोप था कि उसने अपनी साली से पांच माह पहले एक धार्मिक स्थल पर जाकर शादी की और लालपुर में आकर रहने लगा।

बताया जा रहा है कि आरोपी अमित उर्फ अफताब पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। पहली पत्नी को धोखा देकर अपनी ही नाबालिग साली से शादी करने पर आरोपी की सास ने भदोही थाने में नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा पंजीकृत किया था। जिस पर पुलिस ने पॉक्सो के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इसी दौरान पुलिस को आरोपी की मोबा इल लोकेशन लालपुर के पक्की खुमारियां इलाके में मिली। तो यूपी पुलिस ने दबिश देकर पॉक्सो आरोपी को दबोच लिया और अपने साथ यूपी लेकर चली गई।

संबंधित समाचार