आगरा विसर्जन हादसा : 15 घंटे बाद भी नहीं मिले यमुना में लापता युवक, कई टीम चला रहीं रेस्क्यू ऑपरेशन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के खासपुर गांव में गणेश विसर्जन के दौरान पांच युवक यमुना नदी में डूब गए थे। इनमें से को तो बचा लिया गया जबकि तीन युवक हादसे के 15 घंटे बीत जाने के बाद अभी भी लापता हैं। गुरुवार को हुए हादसे के बाद चला रेस्क्यू ऑपरेशन शुक्रवार को फिर शुरू किया गया है। 

लापता युवकों की तलाश पुलिस, पीएसी और एसडीआरएफ की टीम लगातार कर रही हैं। लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है । बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन के लिए यह युवक अपने मोहल्ले के लोगों के साथ आए थे और गणेश विसर्जन करते वक्त डूब गए । हरी पर्वत इलाके के मंडी सईद खां के रहने वाले रामबरन पुत्र शिव कुमार 22 वर्ष,  शिवम पुत्र मुकेश कुमार 21 वर्ष, बाबू पुत्र सुनील 22 वर्ष यमुना नदी में स्नान कर रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: नाले में मिला ठेकेदार का शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार