देहरादून: गैंगस्टर गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज पर गाज
देहरादून, अमृत विचार। राजधानी के चर्चित रजिस्ट्री घोटाले में मुजफ्फरनगर के नामी गैंगस्टर विशाल कुमार पुत्र मांगेराम की गिरफ्तारी के बाद कई राज खुले हैं। दो राज्यों (उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड) के ठगों ने मिलकर यह रैकेट बनाया और रजिस्ट्री विभाग के कुछ कार्मिकों को षड्यंत्र में शामिल कर दूनवासियों से धोखाधड़ी कर पल भर में उनके पैरों तले से जमीन खिसकाते रहे।
इस फर्जीवाडे में ठोस विवेचना न करने पर चौकी प्रभारी जाखन समर सिंह को पुलिस ऑफिस से अटैच कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, मूल रूप से कस्बा कांधला, शामली निवासी विशाल के खिलाफ शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद में संगीन धाराओं के करीब डेढ़ दर्जन अभियोग दर्ज हैं। मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली है और गैंगस्टर एक्ट लगा है। एसआईटी ने इस मामले में यह 11वीं गिरफ्तारी की है।
