रामनगर: जिप्सी चालकों की सीटीआर से वार्ता विफल
रामनगर, अमृत विचार। कॉर्बेट नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर दिगंत नायक , पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ,वन क्षेत्राधिकारी निर्मल पांडे के साथ कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन की दूसरे दौर की वार्ता विफल रही।
वार्ता में कॉर्बेट पर्यटन से संबंधी कई गंभीर मुद्दों पर बात की गई। कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन ने साफ तौर पर कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कॉर्बेट पार्क में डे विजिट हेतु बढाए गए परमिट शुल्क को संशोधन कर पर्यटकों एवं उत्तराखंड के स्थानीय लोगों के लिए कम करा जाए।
जिससे कि आम जनमानस भी वन्य जीवों का दीदार कर सके। लगभग 1 घंटे चली इस वार्ता में जिप्सी एसोसिएशन के पदाधिकारी को विफलता प्राप्त हुई। जिसके चलते एशोशियेशन ने 1 व 2 अक्टूबर को पूरे जोर-जोर से सिर्फ और सिर्फ कार्बेट टाइगर रिजर्व के गेट झिरना व ढेला जोन में जिप्सी का पूर्ण रूप से दो दिन के लिए संचालन बंद रखने की बात कही।
इस दौरान कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन से प्रेम सिंह मेहरा, सचिव ललित नेगी, गिरीश धस्माना जी, उमेद सिंह नेगी , उपाध्यक्ष संतोष पपने, कोषाध्यक्ष नूर खान, नासिर हुसैन, नदीम , होटल एसोसिएशन से हरीमान , एजी अंसारी , अकरम राजू मौजूद रहे।
