हल्द्वानी: एलबीएस में छात्र संघ चुनाव को लेकर खूनी संघर्ष
हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्दूचौड़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र गुटों के बीच हल्दूचौड़ में जबरदस्त संघर्ष हुआ है। बीती रात हल्दूचौड़ क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर उनके अन्य आधा दर्जन युवकों द्वारा कार्तिक रजवार के समर्थकों के साथ-साथ वर्तमान उपसचिव देवेंद्र नैनवाल व उपाध्यक्ष भगत सिंह दरियाल को पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया जो कि वर्तमान में आईसीयू में भर्ती है।
बिंदुखत्ता निवासी भगत सिंह दरियाल पुत्र देव सिंह दरियाल निवासी विकासपुरी (बिन्दुखत्ता) द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर कहा है कि हल्दूचौड़ से सिंघलफार्म के रास्ते अपने मित्र देवेन्द्र सिंह नैनवाल पुत्र लक्ष्मण सिंह नैनवाल के साथ घर जाते वक्त सिंघलफार्म पर कुछ मित्र मिले जिनके साथ वह बाते करने लगा,कुछ थोड़ी देर बाद तीन लोग वहां पहुंचते हैं और तमंचा तान कर मारना शुरू कर दिया।
जिसके बाद उसके बाद मित्रों ने बीच बचाव किया तो 5-6 लोग और आ गये जहां कांग्रेस के युवा नेता द्वारा तमंचे की बट से मारा फिर धारधार हथियार से सर पर वार कर दिया, जिससे उसका दोस्त वहीं जमीन पर गिर गया। इसके बाद जान बचा कर वहां से भागे और 112 में सूचना दी। जिसके बाद साथियों ने बृजलाल हास्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत बहुत गम्भीर बनी हुई है। इधर कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है साथ ही छात्रों की धर पकड़ के लिए टीम गठित करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में लिया है।
