शाहजहांपुर: बार संघ अध्यक्ष की अनशन स्थल पर बिगड़ी हालत, पहुंचे एडीएम
जलालाबाद, अमृत विचार। तहसील सदर के 105 गांवों को जलालाबाद तहसील से जोड़े जाने सहित दो सूत्रीय मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे अधिवक्ताओं में बार संघ अध्यक्ष समेत चार और अधिवक्ताओं की हालत बिगड़ गई। इसके बाद एडीएम प्रशासन अनशन स्थल पर पहुंचे और आश्वासन देने के साथ ही बार संघ अध्यक्ष को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
तहसील मुख्यालय पर बार संघ के बैनर तले अधिवक्ता दो अक्तूबर से आमरण अनशन पर बैठे थे। तीन अक्तूबर को छह अधिवक्ताओं की हालत खराब हो गई। उनमें से पहले एक अधिवक्ता को, बाद में अन्य पांच अधिवक्ताओं को अस्पताल भेजा गया था। हालत में सुधार होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बुधवार को बार संघ अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव व सुरेंद्र रघुवंशी, कौशल किशोर पाठक, सुबोध कुमार सिंह की हालत बिगड़ गई।
डॉ. अनुराग सिंह ने सभी का चेकअप किया और इसके बाद अस्पताल भेजने की सलाह दी। इस पर बार संघ अध्यक्ष ने अस्पताल जाने से मना कर दिया। जबकि अन्य लोगों को अस्पताल भेज दिया गया। बार संघ अध्यक्ष अनशन स्थल पर डॉक्टर की निगरानी में रहे। इधर, दो दिन से अधिवक्ताओं और बार संघ अध्यक्ष की हालत बिगड़ने की सूचना जिला मुख्यालय पर पहुंची तो हड़कंप मच गया।
एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय जिला मुख्यालय से शाम चार बजे जलालाबाद पहुंचे, लेकिन तब तक बार संघ अध्यक्ष को भी अस्पताल भेजा जा चुका था। बाद में उन्हें डॉक्टर की निगरानी में अनशन स्थल पर लाया गया और जहां वार्ता के दौरान अधिवक्ताओं को एसडीएम ने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर शासन को भेजा जाएगा। मांग को पूरा किए जाने के तीन माह के लिखित आश्वासन पर अधिवक्ता मान गए। इसके बाद उन्होंने बार संघ अध्यक्ष व अन्य अधिवक्ताओं को जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया। इस मौके पर एसडीएम डॉक्टर रविन्द्र कुमार, तहसीलदार पैगाम हैदर, नायब तहसीलदार मन्नू माथुर, कोतवाल प्रवीण कुमार सोलंकी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: रिटायर सिपाही के बेटे ने चलाई एअरगन, ग्रामीण की मौत
