शाहजहांपुर: रिटायर सिपाही के बेटे ने चलाई एअरगन, ग्रामीण की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

निगोही, अमृत विचार। रिटायर सिपाही के बेटे ने ग्रामीण की एअरगन उठाकर उसी पर जान से मारने की नीयत से चला दी। जिससे छर्रा लगने से वह घायल हो गया। परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां देर शाम इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामले की तहरीर मृतक के छोटे बेटे ने तहरीर दी है। एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने भी रात में थाने पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली।

गांव डींग निवासी बबलू ने बताया कि बुधवार सुबह करीब छह बजे उसके 50 वर्षीय पिता मंगली प्रसाद दरवाजे के पास कुर्सी पर बैठे चाय पी रहे थे। तभी पड़ोस के गांव भवानीपुर निवासी रिटायर सिपाही दाताराम के बेटा चिक्की वहां पर आ गया और घर में घुस आया और वहां पर रखी मेरी एअरगन उठा लाया। पिता के ऊपर तानते हुए बोला, अब मैं तुम्हे जान से मार दूंगा और ऐसा कहते ही उसने एअरगन चला दी। स्ट्रेगर दबते ही नाल से निकला छर्रा मंगली के सिर में धंस गया। जिससे वह बेसुध हो मौके पर गिर गए।

 मंगली की हालत देख चिक्की एअरगन वहीं छोड़कर मौके से भाग गया। वहीं घायल को परिजन शाहजहांपुर प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां शाम करीब पांच बजे इलाज के दौरान मंगली ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। मंगली के छोटे बेटे बबलू ने मामले में चिक्की के खिलाफ तहरीर दी है। मंगली का बड़ा बेटा मनोहर है। मंगली की पत्नी की पांच वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी। मां कलावती बेटे की मौत पर बिलख रही हैं।

मृतक के बेटे बबलू की ओर से भवानीपुर गांव के दाताराम के बेटे चिक्की के खिलाफ तहरीर दी गई है। शव पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढे़ं- महाभियान: प्रदेश में टॉप पर रहा शाहजहांपुर जिला सहकारी बैंक

 

 

संबंधित समाचार