Bareilly : आधा दर्जन ट्रेनों ने कराया इंतजार...काशी विश्वनाथ रहीं पांच घंटे लेट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सर्दी में घने कोहरे की वजह से ट्रेनों का लेट आना शुरू हो गया है। इसकी वजह से यात्री जंक्शन पर घंटों इंतजार कर परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को भी दर्जनों ट्रेनें लेट आईं। काशी विश्वनाथ 5 और अवध आसाम 4 घंटे की देरी से आई। वहीं तीन ट्रेनें रद्द रहीं।

बरेली जंक्शन पर मंगलवार को 13151 सियालदाह एक्सप्रेस 1 घंटा, 22453 राज्यरानी आधा घंटा, 15128 काशी विश्वनाथ 5 घंटा, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस तीन घंटा 30 मिनट, 14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस 2 घंटा 20 मिनट, 22446 अमृतसर सुफरफास्ट एक्सप्रेस सवा घंटे लेट रही। अवध आसाम जब 4 घंटे की देरी से बरेली जंक्शन पर पहुंची तो उसमें जगह पाने के लिए यात्रियों की भीड़ टूट पड़ी। सीट पाने के लिए यात्री मारामारी करते नजर आए। इसके अलावा 14618 जनसेवा एक्सप्रेस, 12584 लखनऊ डबल डेकर और 18103 अमृतसर जलियावाला एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द रही।

बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में बढ़ाए गए कोच
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई रूप से 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 1 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक अतिरिक्त 3 सामान्य कोच (जनरल ) और 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस में 4 जनवरी से 18 फरवरी 2026 तक अतिरिक्त तीन सामान्य कोच (जनरल कोच) लगाए जाएंगे।

संबंधित समाचार