रामपुर: तीन क्लीनिक और एक पैथॉलाजी लैब पर लगा ताला, नोडल अधिकारी ने की छापामार कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने अभियान चलाकर बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे अस्पतालों पर छापेमारी की। शुक्रवार को निरीक्षण में तीन क्लीनिक और एक पैथोलॉजी लैब से कागजात मांगे। जोकि संचालक दिखा नहीं सके। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीलबंदी की कार्रवाई की।
      
नोडल अधिकारी डा. के के चहल ने शुक्रवार को पटवाई रोड स्थित संचालित क्लीनिक उजाला, पूजा क्लीनिक समेत एक अन्य का निरीक्षण किया तो, इस दौरान विभाग की कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में खलबली मची रही। इसके बाद टीम पैथालॉजी लैब पर पहुंची। जहां उन्होंने लैब के रजिस्ट्रेशन के बारे में पूछा। तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। 

टीम को देख अस्पताल में भर्ती भी मरीज भी तीमारदारों के संग मौके से फरार हो गए। इस दौरान नोडल अधिकारी ने तीन क्लीनिक, एक पैथालॉजी लैब पर सीलबंदी की कार्रवाई की। डा. के के चहल ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की। जिसमें तीन क्लीनिक और एक पैथालॉजी लैब बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित होते मिले। तीनों पर सीलबंदी कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: बैंक अधिकारियों ने धोखाधड़ी कर ग्राहक से चार लाख हड़पे, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार