शाहजहांपुर: असिस्टेंट प्रोफेसर हत्याकांड: नेता सगीर खां की संपत्ति का ब्योरा भी जुटा रही पुलिस, जानिए मामला
18 दिन बाद भी आरोपी को घेरने का तानाबाना बुनने की बात कह रहे अफसर
फोटो- आरोपी सगीर खां।
मीरानपुर कटरा/तिलहर,अमृत विचार। पन्नी तिरपाल के व्यापारी सुधीर गुप्ता के घर में घुसकर उनके बड़े बेटे असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता की चाकुओं से गोदकर हत्या के 18 दिन बाद भी आरोपी नेता सगीर खां डभौरा को पुलिस पकड़ नहीं पाई है।
वहीं अब सगीर की गिरफ्तारी के सवाल पर अधिकारी नित्य अलग अलग वजहें बता रहे हैं। शुक्रवार को एएसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बतया कि आरोपी पर शिकंजा कसने के लिए उसकी संपत्ति का ब्यौरा भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही वह पुलिस की पकड़ में होगा।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पति से गुस्साई महिला ने मासूम बेटे को दिया जहर, खुद भी पिया, बेटे की मौत
बता दें कि 19 सितंबर की तड़के कस्बा मीरानपुर कटरा के मोहल्ला बाजार खेर में बदमाशों ने अमानवीयता की हदें पार करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता की चाकुओं के प्रहार से दोनों आंखें फोड़ दी थीं। असिस्टेंट प्रोफेसर की नृशंस हत्या की गूंज सूबे की राजधानी तक पहुंची थी। आईजी जोन समेत पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौका मुआयना किया था।
हत्याकांड को अंजाम देते समय लोगों ने बदमाश शहबाज को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने शाम को शहबाज को मुठभेड़ में मार गिराया था। मामले में बदमाश शहबाज और इलाके का रसूखदार नेता सगीर खां डभौरा आरोपी बनाया गया। साथ ही आठ-10 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया था। लोगों का शुरू से कहना था कि आरोपी सगीर खां नहीं पकड़ा जाएगा।
यहां तक कि उसके करीबियों का तो यहां तक कहना है कि सगीर पर कोई आरोप नहीं बनता और विवेचना में वह निर्दोष निकलेगा, जिससे नाम निकाल दिया जाएगा। हालांकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि सगीर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसकी संपत्ति का ब्यौरा भी खंगाला जा रहा है। बता दें कि सगीर जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुका है। इस बाबत सीओ तिलहर प्रियांक जैन का कहना है कि आरोपी सगीर की कॉल डिटेल के आधार पर तलाश की जा रही है। जल्द ही वह पकड़ा जाएगा। साथ ही अन्य बदमाशों को भी पता लगाया जा रहा है।
अज्ञात बदमाशों का भी पता नहीं
असिस्टेंट प्रोफेसर हत्याकांड में जिन 8-10 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है, उनका भी पुलिस आज तक कोई पता नहीं लगा पाई है। इस सवाल पर पुलिस अब चुप्पी साध लेती है।
असिस्टेंट प्रोफेसर हत्याकांड में पुलिस तत्परता से जांच कर रही है। मामले में आरोपी नेता की संपत्ति का ब्यौरा भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा दोषी जिस किसी का भी नाम आएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा---संजीव कुमार वाजपेयी, एएसपी ग्रामीण।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सड़क उखाड़ने वालों से 10.09 लाख की होगी वसूली
