पाकिस्तानी मीडिया को वीजा देना ‍BCCI का काम, वह प्रयास कर रहा है : आईसीसी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हैदराबाद। पाकिस्तानी प्रशंसकों और मीडिया को वीजा दिए जाने में देरी पर पीसीबी द्वारा फिर निराशा जताये जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि बीसीसीआई भारत में विश्व कप की कवरेज के लिए आने का इंतजार कर रहे पाकिस्तानी पत्रकारों को वीजा दिलाने के लिए प्रयास कर रहा है। करीब 60 पाकिस्तानी पत्रकार विश्व कप कवर करने भारत आने का इंतजार कर रहे हैं। 

नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान को काफी घरेलू समर्थन मिला लेकिन पाकिस्तान का कोई पत्रकार या प्रशंसक मौजूद नहीं था। कराची में जन्मे मोहम्मद बशीर अमेरिकी नागरिक हैं और यहां पाकिस्तान की हौसलाअफजाई के लिये आये हैं। आईसीसी विश्व कप का आयोजक है तो बीसीसीआई मेजबान। 

आईसीसी प्रवक्ता ने कहा , वीजा दिलाना मेजबान बीसीसीआई का काम है और हमारे पूरे सहयोग के साथ वह इस पर काम कर रहा है । इस मसले को सुलझाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं । पीसीबी के एक प्रवक्ता ने कहा, हम आईसीसी को बार बार याद दिला रहे हैं कि प्रशंसकों और पत्रकारों को वीजा दिलाना उसका दायित्व है । हम आगे भी यह मसला उठाते रहेंगे। आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मैच कवर करने के लिये भारतीय वीजा को लेकर अनिश्चितता की स्थिति देखकर निराशा हुई । पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक का वीजा आवेदन भारत में गृह, विदेश और खेल मंत्रालय से होकर गुजरता है। 

ये भी पढे़ं : Asian Games 2023 : स्वर्ण पदक विजेता हॉकी खिलाड़ियों को पांच-पांच लाख रुपए देगी ओडिशा सरकार

संबंधित समाचार