अयोध्या : पूर्व सपा एमएलसी व उनकी पुत्रियों समेत अन्य के खिलाफ 11 धाराओं में रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या,अमृत विचार। कैंट थाना पुलिस ने विशेष न्यायधीश एससी/एसटी एक्ट अदालत के आदेश पर सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी दोनों पुत्रियों समेत अन्य के खिलाफ शुक्रवार को 11 धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जमीन के विवाद को लेकर 30 अगस्त को मारपीट हुई थी, जिसमें एक पक्ष की ही रिपोर्ट दर्ज हो पाई थी।   

शिकायत में पीड़िता कैंट थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा,खोजनपुर (गद्दोपुर) निवासी दलित वैष्णवी का कहना है उसके घर के पिछवाड़े मकान बनवा रहने वाली पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा उसकी जमीन और मकान पर अवैध कब्जा की कोशिश में रहती हैं। इसी को लेकर 30 अगस्त की दोपहर 12 बजे वह अपनी पुत्रियों अलका व आस्था कुशवाहा के साथ लाठी-डंडा,लोहे की रॉड आदि से लैस होकर व मिस्त्री मजदूर आदि को लेकर उसकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे के लिए निर्माण कराने लगीं।पिता राम औतार ने विरोध किया तो सभी ने जाति सूचक गाली देते हुए जानलेवा हमला कर दिया। घर में घुसकर मारापीटा और तोड़फोड़ की। बीच-बचाव करने पहुंचे भाई अभिषेक कुमार व बहन रूबी की भी पिटाई की तथा पिता को मरणासन्न कर दिया। तहरीर के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, आरोपियों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज घायल पिता, भाई व बहन तथा नाबालिग मानसी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।  

सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि अदालत के आदेश पर कैंट पुलिस ने तीन को नामजद करते हुए हमला कर गंभीर रूप से घायल करने, मारपीट समेत अन्य व एससी/एसटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की विवेचना कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : 345 कालेजों ने नहीं दिखाई प्रोजेक्ट अलंकार में रुचि

संबंधित समाचार