पंतनगर के पांच लोगों सहित उत्तराखंड के 13 वक्ताओं को ‘हिन्दी साहित्य रत्न’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पंतनगर, अमृत विचार। हिन्दी दिवस के अवसर पर स्वर्ण भारत परिवार, भारतीय कला, संस्कृति व भाषा विज्ञान विभाग, दिल्ली द्वारा आयोजित वेबिनार में ‘हिन्दी रक्षा एवं विकास’ विषय पर व्याख्यान व विचार प्रस्तुत करने पर पंतनगर सहित उत्तराखण्ड के 13 लोगों को स्वर्ण भारत राष्ट्रीय हिन्दी रत्न सम्मान प्राप्त हुआ है।   इस वेबिनार का …

पंतनगर, अमृत विचार। हिन्दी दिवस के अवसर पर स्वर्ण भारत परिवार, भारतीय कला, संस्कृति व भाषा विज्ञान विभाग, दिल्ली द्वारा आयोजित वेबिनार में ‘हिन्दी रक्षा एवं विकास’ विषय पर व्याख्यान व विचार प्रस्तुत करने पर पंतनगर सहित उत्तराखण्ड के 13 लोगों को स्वर्ण भारत राष्ट्रीय हिन्दी रत्न सम्मान प्राप्त हुआ है।

 

इस वेबिनार का संचालन स्वर्ण भारत परिवार के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पंडित व पुरस्कार चयन समिति की अध्यक्षा डा. राधा बाल्मीकि द्वारा किया गया। जिसमें वक्ताओं ने हिन्दी रक्षा एवं उसके विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इसके उपरान्त चयन समिति द्वारा देश के अन्य राज्यों के अलावा उत्तराखण्ड से भी 13 लोगों को हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान से नवाज़ा गया। सम्मान समारोह का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया।

उत्तराखण्ड के पंतनगर से शिक्षिकायें रामेश्वरी जोशी, नीता गुप्ता, राजेश कुमारी व समाज सेवी प्रभाकर जोशी व योगेश पंत शामिल हैं। इस अवसर पर परिसरवासियों ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं। जबकि रूद्रपुर से डा. हर्षिता भट्ट, काशीपुर से राजू गौतम, पिथौरागढ से बहादुर राम कोहली, हरिनंदन बाल्मीकि, माला सौन, ममता सिंह, कोटद्वार से रोशन लाल बलूनी व निर्मला बिनवाल शामिल हैं।

संबंधित समाचार