रूस के विदेश मंत्री Sergey Lavrov ने नाटो के विस्तारवाद पर जमकर बोला हमला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मॉस्को। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के विस्तारवाद और पूरे पूर्वी गोलार्ध में अपने पदचिह्नों का विस्तार करने के प्रयास की आलोचना की है। रूसी विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को प्रकाशित एक लेख में  लावरोव ने चेतावनी दी कि नाटो दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के आसपास मौजूदा क्षेत्रीय तानेबाने को कमजोर कर रहा है और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भू-राजनीतिक तनाव का एक नया केंद्र बना रहा है। 

वाशिंगटन अपने नियंत्रण में सैन्य-राजनीतिक लघु गठबंधन बना रहा है, जैसे एयूकेयूएस (ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका), की तिकड़ी, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया टोक्यो की चौकड़ी। लावरोव ने कहा कि इसके अलावा सोल, कैनबरा और वेलिंगटन और उन्हें नाटो के साथ व्यावहारिक सहयोग में शामिल कर प्रशांत क्षेत्र में अपने बुनियादी ढांचे को तैनात कर रहा है।

 लावरोव ने “संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का उनकी संपूर्णता में पालन और अंतरसंबंध अंतर्राष्ट्रीय शांति और स्थिरता की गारंटी” शीर्षक वाले लेख में कहा कि ये प्रयास आसियान के आसपास समावेशी, सर्वसम्मति-आधारित क्षेत्रीय वास्तुकला के लिए खतरा पैदा करते हैं।

ये भी पढ़ें:- Israel-Palestine War : 'भारत की जनता इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ', जंग के बीच नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन

संबंधित समाचार