लखनऊ: मुंशी पुलिया बिजली विभाग कार्यालय में उपभोक्ताओं के लिए ड्रेस कोड लागू, वीडियो वायरल...
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में बिजली विभाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उपभोक्ताओं के लिए ड्रेस कोड लागू करने की बात सामने आ रही है। कार्यालय में उपभोक्ता हाफ टी-शर्ट,हाफ पैन्ट पहनकर नहीं आ सकता है। यह पूरा मामला मुंशी पुलिया स्थित डिवीजन कार्यालय का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में केंद्र पर बैठा गार्ड उपभोक्ताओं को कार्यालय के अंदर जाने से रोकता है। जिस पर उपभोक्ता इस मामले का वीडियो बना लेते हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उपभोक्ता मुंशी पुलिस डिवीजन कार्यालय पर किसी काम से पहुंचा था, लेकिन वहां बैठे सुरक्षाकर्मी ने उस उपभोक्ता को अंदर जाने से मना कर दिया।
मना करने के पीछे हाफ टी-शर्ट और हॉफ पैंट को कारण बताया गया। वायरल वीडियो में सुरक्षाकर्मी उपभोक्ता से यह कहता हुआ सुना जा सकता है कि एक्सईएन ने हाफ टी-शर्ट और हॉफ पैंट पहनकर आने वालों पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षाकर्मी ने एक्सईएन की तरफ से रोके जाने बात बताई।
वहीं इस मामले पर एक्सईएन जय सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति ने इस तरह का आरोप लगाया है। वह उस समय आये थे, जब कार्यालय में कैश गिना जा रहा था। इस वजह से उन्हें रोका गया था। उसके बाद उनका काम भी कर दिया गया है। वह एक कागजी कार्रवाई कराने आये थे। जिसको कर दिया गया है। ड्रेस कोड जैसी बात बेबुनियाद है।
वहीं अमृत विचार में इस खबर के प्रकाश में आने से अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया है। इस मामले में पीड़िता के ट्वीट के बाद सरकार के मंत्री और अधिकारियों ने मुंशी पुलिया अधिशासी अभियंता के ऊपर हुई कार्रवाई करते हुए जय सिंह को मुंशीपुलिया लेसा ट्रांस गोमती से मंध्यांचल मुख्यालय लखनऊ तलब कर दिया है।
लखनऊ: मुंशी पुलिया बिजली विभाग कार्यालय में उपभोक्तओं के लिए ड्रेस कोड लागू, वीडियो वायरल... pic.twitter.com/qBaVkwmCF8
— amrit vichar (@amritvicharlko) October 12, 2023
यह भी पढ़ें: बाटला हाउस एनकाउंटर: दिल्ली हाईकोर्ट ने आरिज खान की फांसी की सजा को उम्रकैद में किया तब्दील
