Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, कई शहरों में कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रविवार को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। साथ ही हरियाणा के कई हिस्सों में भी धरती हिली। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। इससे पहले 3 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके लगे थे। 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गयी। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 19 किलोमीटर की गरायी में दिल्ली से 30 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था। रविवार का दिन होने की वजह से लोग अपने घरों में ही थी और जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, लोग घरों से बाहर निकल आए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले तीन अक्टूबर को भी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसू किए गए थे। उस दिन भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गयी थी। लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर आए थे, लेकिन राहत की बात ये थी कि भूकंप के कारण कोई हताहत नहीं हुआ था या किसी तरह की क्षति नहीं हुयी थी

ये भी पढ़ें- ‘आप’ ने ‘अग्निवीर’ अमृतपाल सिंह की सैन्य अंत्येष्टि नहीं किए जाने को लेकर केंद्र पर साधा निशाना 

संबंधित समाचार