मध्य प्रदेश: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, तीन मजदूरों की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रविवार को एक कार के ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर नूराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत, जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर हुई। 

पुलिस निरीक्षक आर. बी. यादव ने बताया कि के तीन मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार थे, तभी पीछे से एक कार ने उसमें टक्कर मार दी। तीनों मजदूरों की उम्र 38 साल से 42 साल के बीच थी। यादव ने बताया कि हादसे में कार चालक और उसकी पत्नी भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

ये भी पढे़ं- ओवैसी ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी फलस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं

 

संबंधित समाचार