Israel Hamas War : गाजा में 2700 फिलिस्तीनियों की मौत, अब आइसक्रीम वैन में भरी जा रहीं लाशें....5 लाख से ज्यादा लोग बेघर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

येरुशलम।  7 अक्टूबर से शुरू हुई जराइल हमास जंग का आज 10वां दिन है। हमास के ठिकानों पर इजरायल की एयरस्ट्राइक लगातार जारी है। वहीं, गाजा पट्टी से हमास और लेबनान से हिज्बुल्लाह इजरायल पर लगातार रॉकेट दाग रहा है। अब तक इजराइल के हमलों से गाजा में 2700 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। इनमें 724 से ज्यादा बच्चे और 370 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं, हमास के हमले में करीब 1,400 इजराइली मारे गए हैं। 

इजरायली हमले में गाजा पट्टी के शहर तबाह होते नजर आ रहे हैं। हर तरफ इमारतों का मलबा और शवों के ढेर नजर आ रहे हैं। 5 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। हालत ये हो गई है कि शवों को रखने के लिए अस्पतालों में जगह नहीं बची। गाजा में फिलिस्तीनी लोगों के शवों को अब आइसक्रीम के वैनों में भरना पड़ रहा है।

हमास के हमले में अब तक गई इतने इजरायली जवानों की जान 
इजरायल की सिक्योरिटी फोर्सेज में तैनात भारतीय मूल की दो महिला सैनिकों की मौत हो गई है। मृतकों में से एक लेफ्टिनेंट ऑर मोसेस होम फ्रंट कमांड में तो वहीं दूसरी किम डोक्राकर बॉर्डर पुलिस ऑफिस में तैनात थीं। वहीं लेबनान की ओर से आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह के हमले में इजरायली लेफ्टिनेंट की मौत हो गई। बता दें कि हमास के साथ जंग में अब तक 286 सैनिक और 51 पुलिस अफसरों की मौत हुई है।

गाजा पर कब्जा, इजराइल की बड़ी गलती होगी
इजराइल-हमास जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास का खात्मा जरूरी है लेकिन गाजा पर कब्जा इजराइल की बड़ी गलती होगी उन्होंने कहा- हमास ने बर्बरता की है। इस संगठन का खात्मा जरूरी है। लेकिन फिलिस्तीन लोगों के लिए भी देश होना चाहिए, अलग सरकार होनी चाहिए। वहीं, अगर इजराइल गाजा पर कब्जा कर लेता है तो ये उसकी बहुत बड़ी गलती होगी।

ये भी पढे़ं : Israel-Hamas War : नफरत की इंतहा! 71 साल के अमेरिकी ने 6 साल के फिलिस्तीनी बच्चे को 26 बार चाकू घोंपा

 

संबंधित समाचार