केरल: श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस पलटी, 13 से अधिक श्रद्धालु घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कोट्टयम। केरल के कोट्टयम जिले में बुधवार सुबह हुई बस दुर्घटना में सबरीमाला मंदिर जा रहे 13 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस एरुमेली के पास कनामाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कर्नाटक के कोलार निवासी ये तीर्थयात्री पथनमथिट्टा जिले में पर्वतीय क्षेत्र में स्थित मंदिर जा रहे थे। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस में 43 लोग सवार थे जिसमें 40 श्रद्धालु थे। चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बस पलट गई। अधिकारी ने बताया कि घायल श्रद्धालुओं में से चार को यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जबकि चार लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहीं अन्य घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये भी पढे़ं- जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाक रेंजरों की गोलीबारी, बीएसएफ के दो जवान घायल

 

संबंधित समाचार