नैनीताल बैंक ने अर्जित किया 82 करोड़ का अर्द्धवार्षिक लाभ
नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल बैंक ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में 82 करोड़ रुपये का अर्द्ध वार्षिक लाभ अर्जित किया है। बैंक ने अपने सकल व्यवसाय में 8.75 की वृद्धि दर्ज की है। यह रहस्योद्घाटन बैंक के प्रबंध निदेशक निखिल मोहन ने बुधवार को बैंक के प्रधान कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया।
उन्होंने कहा कि बैंक का नेट वार्षिक लाभ 2.46 गुना बढ़ गया है। उन्होंने इसे बैंक के ग्राहकों, उपभोक्ताओं के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम बताया। श्री मोहन ने बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक वित्तीय समावेश के संरूपण के लिये मोबाइल बैंकिंग के क्षेत्र में अपने कदम तेजी से बढ़ा रहा है।
कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को लाभ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक ग्राहकों तक खुद अपनी पहुंच बना रहा है। नैनीताल जनपद में एक मोबाइल वैन काम कर रही है। इसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।
बैंक के प्रति लोगों का रूझान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को पीओएस, यूपीआई और क्यूआर कोड जैसी सेवायें भी उपलब्ध करा रहा है। बैंक द्वारा मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन भी शीघ्र चालू की जायेगी।
जिससे ग्राहकों को आधुनिक सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए बैंक ने घर और वाहन ऋण पर अपने ग्राहकों से प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिये अपनी सभी शाखाओं में अतिशीघ्र डिजिटल यूनिट भी स्थापित करने जा रहा है।
उन्होंने बताया आगे कहा कि बैंक त्योहार के मौसम में नैनी बचत प्लेटिनियम खाता, नैनी करंट प्लेटिनियम खाता और आरडी खातों में लखपति योजना के नाम से नयी योजनायें शुरू की हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये स्वयं सहायता समूह को वित्त पोषित करने के लिये भी नयी योजना लागू की हैं।
इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष संजय लाल साह, मुख्य वित्त अधिकारी महेश कुमार गोयल, उपाध्यक्ष पुष्कर दत्त भट्ट एवं कंपनी सचिव विवेक साह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढे़ं- गरमपानी: जंगली सूअर के हमले में दो ग्रामीण घायल
