बरेली: सकलैन मियां के आखिरी दीदार को ट्रेनों के जरिए पहुंच रहे मुरीदीन 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादानशीन सकलैन मियां हुजूर के इंतकाल की सूचना के बाद मुरीदीन के आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को अप व डाउन की ट्रेनों से मुरीदीन बरेली जंक्शन पहुंचे। लोगों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी द्वारा अतिरिक्त स्टाफ प्लेटफार्म पर लगा दिया गया है। 

अवध असम एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के जरिए लोग बरेली पहुंचे। शाम तक और भी अधिक तादाद में अकीदतमंदों के बरेली पहुंचे की आशंका जताई जा रही है। मुरादाबाद , रामपुर, दिल्ली, चंदौसी, बदायूं, आसफपुर आदि स्थानों से अकीदतमंद बरेली पहुंच रहे थे। वहीं दरगाह के मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने बताया की रविवार सुबह 10 बजे जनाजे की नमाज अदा की जायेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: नहीं रहे दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादानशीन सकलैन मियां, बड़ी संख्या में जुटे मुरीद

संबंधित समाचार