पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में किया गया शिफ्ट

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

हरदोई, अमृत विचार। पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को रामपुर जेल से हरदोई शिफ्ट कर दिया गया। रविवार सुबह रामपुर से चला सुरक्षा वाहनों का काफिला हरदोई जेल पहुंचा जहां अब्दुल्ला आजम को जेल में निऱूद्ध कर दिया गया।

बता दें कि आजम खान के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को सुरक्षा कारणों के चलते कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर जेल से हरदोई शिफ्ट कर दिया गया। रविवार सुबह भारी सुरक्षा के बीच अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल पहुंचे और कागजी कार्रवाई करने के बाद उन्हें जेल की बैरक में भेज दिया गया। वहीं आजम खान को सीतापुर की जेल भेजा गया है। जबकि आजम की पत्नी को रामपुर जेल में ही रखा गया है। अब्दुल्ला के जेल पहुंचने से पहले जेल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

ये भी पढ़ें:- कड़ी सुरक्षा के बीच आजम खान को सीतापुर जेल में किया गया शिफ्ट

संबंधित समाचार