देहरादून: उत्तराखंड पुलिस का एफबी पेज हैक, लगा दी अश्लील डीपी
हैकर की करतूत, 750 से ज्यादा ने लाइक, 77 ने कमेंट, 9 ने किया शेयर
देहरादून/हल्द्वानी, अमृत विचार। एक सिरफिरे ने उत्तराखंड पुलिस को खुली चुनौती देते हुए उत्तराखंड पुलिस का फेसबुक पेज ही हैक कर लिया और डीपी में एक युवती की अश्लील फोटो अपलोड कर दी। पुलिस के एक्टिव होने तक हजारों लोग हैकर की करतूत देख चुके थे।
उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज को 3.35 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। 44 लोगों को उत्तराखंड पुलिस अपने पेज के जरिये फॉलो करती है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक फेसबुक पेज की डीपी चेंज हो गई। उत्तराखंड पुलिस के लोगो की जगह पर एक युवती की अश्लील फोटो दिखाई देने लगी। इसके बाद तो फोटो पर लाइक और कमेंट का सिलसिला शुरू हो गया।
कुछ ही देर में 750 लोगों से ज्यादा ने इसे लाइक और 77 लोगों ने इस पर कमेंट कर डाले। यही नहीं, इस पेज को 9 लोगों ने शेयर भी कर दिया। करीब तीन मिनट तक यह डीपी लगी रही। हैकर की इस करतूत का पुलिस को जब पता लगा तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने अश्लील डीपी हटाकर फिर से उत्तराखंड पुलिस का लोगो लगाया।
हल्द्वानी : अश्लील डीपी पर कुछ फॉलोअर्स ने उत्तराखंड पुलिस की जमकर खिंचाई भी की। कमेंट्स में दीप जोशी ने लिखा- क्या सर जी उत्तराखंड पुलिस का पेज भी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा? एमजे ने लिखा- अरे उत्तराखंड पुलिस ने कौन सा डीपी लगा दिया। मुकुल चंद्र आर्या ने लिखा- दया कुछ तो गड़बड़ है। कुलदीप सिंह ने लिखा- इसमें भी बॉबी पंवार का हाथ हो सकता है, रोज मांगते-मांगते अब वो ऐसे कानून से खेलेगा।
यह गंभीर मामला है। जो पुलिसकर्मी एफबी पेज को संचालित करने वाली टीम में है, उसने एक्सचेंज में मोबाइल खरीदा था, लेकिन वह एफबी पेज को लॉगआउट करना भूल गया था। जिसने यह मोबाइल फोन खरीदा, संभवत: उसने यह हरकत की होगी। दोषी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पूरे मामले की जांच सीओ साइबर को सौंपी गई है।
-अशोक कुमार, डीजीपी
