लखनऊ: इकाना में टिकटों के लिए चक्कर लगा रहे क्रिकेट प्रेमी, ऑफ लाइन टिकटों की बिक्री का कर रहे इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। ऑफ लाइन टिकटों की बिक्री के काउंटर खुलने का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। 29 को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए क्रिकेट प्रेमी टिकट के लिए इकाना स्टेडियम के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। स्टेडियम के गेट से लेकर अंदर कार्यालयों में बैठने वालों से लोग टिकटों की जानकारी ले रहे हैं लेकिन कोई भी टिकटों की बिक्री कब से होगी, इसकी जानकारी नहीं दे पा रहा है। इकाना स्टेडियम में 29 को भारत और इंग्लैंड के मध्य मुकाबला होना है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम 25 को राजधानी पहुंच जायेगी।

29 अक्टूबर के मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित हैं। वे इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने के लिए टिकट खरीदने इकाना स्टेडियम पहुंच रहे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की बल्लेबाजी के लिए क्रिकेट प्रेमी टिकटों की जानकारी करने इकाना स्टेडियम पहुंच रहे हैं। टिकट मिलने की स्पष्ट जानकारी न होने से क्रिकेट प्रेमी मायूस हैं। टिकट खरीदने पहुंचे लोगों ने बताया कि हम रोजाना यहां पर आ रहे हैं। हमें यह तो बताया गया कि टिकटों की बिक्री जल्द शुरू होगी, लेकिन कोई यह बताने वाला नहीं है कि इसकी बिक्री कब शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: लिव इन रिलेशनशिप पर हाईकोर्ट ने की महत्वपूर्ण टिप्पणी, कहा- अस्थाई होते हैं ऐसे संबंध

संबंधित समाचार