बरेली: लगातार बच्चियों के साथ हो रही छेड़छाड़, सुरक्षा के दावे हवा हवाई
बरेली/नवाबगंज, अमृत विचार। एक ओर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी महिला सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति के तहत गांव-गांव स्कूलों और सामाजिक समारोह में महिलाओं और बेटियों को जागरूक करने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध होने की बात कह रहे हैं। वहीं आए दिन बेटियों से छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं।
हाफिजगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक के बाद दो मामले सामने आए। जिनमें एक चार साल की बच्ची के साथ व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने की कोशिश की। वहीं दूसरी घटना में 12 साल की बच्ची को शराबी युवक ने खेत में ले जाकर अश्लील हरकतें की।
हाफिजगंज क्षेत्र के चौकी क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची को घर के पीछे ले गया और उसके साथ गंदी हरकत की। वहां से गुजर रही कुछ महिलाओं ने देख लिया तो शोर मचा दिया तो आरोपी भाग गया। बच्ची के पिता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी नेमचंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रिठौरा चौकी क्षेत्र में 12 साल की बच्ची खेत से धान लेकर आ रही थी। इसी दौरान शराब के नशे में एक व्यक्ति बच्ची को रास्ते में रोककर खाली खेत में ले गया। जहां पर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। बच्ची के चीखने पर पीछे आ रही उसकी दादी के साथ ही वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बच्ची को बचाया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्ची के पिता ने थाने में तहरीर दी है।
दोनों मामलों में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। एक अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है दूसरे की तलाश जारी है---संजय सिंह, एसएचओ।
यह भी पढ़ें- बरेली: यूनिट स्थापना का कार्य तेज, दिवाली बाद मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा
