बरेली: यूनिट स्थापना का कार्य तेज, दिवाली बाद मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा
जिला अस्पताल में यूनिट स्थापित करने को कंपनी ने की थी आपत्ति
फोटो- 300 बेड अस्पताल में हो रहा सीटी स्कैन यूनिट के भवन का निर्माण।
बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों को करीब 10 महीने से सीटी स्कैन की सुविधा नहीं मिल रही है। यहां लगी मशीन कंडम हो गई है। नई मशीन तीन सौ बेड अस्पताल में लगाई जा रही है। कंपनी ने सर्वे कर लिया है और दिवाली के बाद मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा।
नई मशीन शासन स्तर से भेजने के बाद पिछले दिनों जिला अस्पताल में मशीन स्थापित करने से पहले कंपनी की टीम ने सर्वे किया तो यहां भवन की हालत ठीक न होने पर कंपनी ने आपत्ति लगा दी। जिसके बाद तीन सौ बेड अस्पताल में यूनिट स्थापित करने पर सहमति बनी है।
वहीं मशीन इंस्टाल करने से पहले भवन तैयार किया जा रहा है। भवन निर्माण का कार्य भी तेजी से हो रहा है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि पिछले दिनों 300 बेड अस्पताल में निर्माणाधीन यूनिट का निरीक्षण किया था। कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं जिससे जल्द मरीजों को सुविधा मिल सके।
यह भी पढ़ें- बरेली: दशहरा मेले का हुआ आयोजन, महिला सशक्तिकरण की जागरूकता के लिए लगाया पिंक बूथ
