गोंडा में रफ्तार का कहर: ओवरटेकिंग में बस से टकरायी कार, 3 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। गोंडा के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला गांव के पास रविवार की सुबह हुए एक भीषण सडक हादसे में एक ही परिवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 8 बजे उस वक्त हुआ जब गोंडा से अयोध्या की तरफ जा रही एसयूवी कार अपने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही उत्तराखण्ड रोडवेज की बस से टकरा गयी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बस के भीतर घुस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को पहले सीएचसी वजीरगंज पहुंचाया जहां से सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया।  जिला अस्पताल मैं डाक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान आशु अग्रवाल (32) अक्षत (34) व नीता अग्रवाल (35) के रूप में हुई है। नितिन अग्रवाल (32) व नेहा (32) की हालत गंभीर बताई जा रही है।

02

जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी के रहने वाले अग्रवाल परिवार के लोग सुबह फ्लाइट पकड़ने के लिए गोंडा से अयोध्या जा रहे थे। रास्ते में वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला गांव के समीप कार चालक ने अपने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेकिंग करने के प्रयास किया। इसी बीच उनके कार की सामने से आ रहे उत्तराखंड रोडवेज बस से भिड़ंत हो गयी।

इस भीषण हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। उन्हे उपचार के लिए वजीरगंज CHC ले जाया गया जहां से उन्हे जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों को बेहतर उपचार के लिए केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि कार सवार एक बच्ची सुरक्षित बच गयी है। उसे उसके घर भेज दिया गया है।  घटना की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार