बरेली: दशहरा मेले का हुआ आयोजन, महिला सशक्तिकरण की जागरूकता के लिए लगाया पिंक बूथ

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज की आइटीआर कॉलोनी के हरिहर मंदिर पर 42 वां दशहरा मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना व एडवोकेट अनिल कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीबीगंज इंस्पेक्टर राधेश्याम फोर्स के साथ मेले में उपस्थित रहे।

अनिल कुमार ने सभी क्षेत्रवासियों को की शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ समाज सेवी अशोक आहूजा ने दशहरा पर्व के बारे में असत्य पर सत्य की विजय के बारे में बताया। मेले में तमाम तरह के झूले व खाने-पीने के स्टाल सजाए गए थे।

रात 10:00 बजे रावण का दहन कर मेला समाप्त हुआ। इस दौरान मेला कमेटी के सदस्य अशोक आहूजा,पीसी पाठक, रानू राघव, मनोज गांधी, मुकेश पांडे, जवाहर लाल, राहुल गुप्ता,राजन श्रीवास्तव, रचित गुप्ता,चंद्रपाल साहू,वीर सिंह राज,प्रदीप श्रीवास्तव,राम सिंह पाल,विनोद सिंह, नील कुमार श्रोतिये, नवीन राघव, सीओ सेकेंड राजकुमार मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

वहीं  महिला सशक्तिकरण की जागरूकता के लिए सीबीगंज के आइटीआर में लगने वाले दशहरे मेले में पिंक बूथ लगाया गया। महिला पुलिसकर्मियों में ने बूथ में बैठ कर मेले में पहुंची महिलाओं को जागरूक किया। पिंक बूथ में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण सक्सेना भाजपा नेता अनिल सक्सेना व इंस्पेक्टर सीबीगंज राधे श्याम पहुंचे। मेले में पिंक बूथ बनने की महिलाओं ने सहराना की।

 

संबंधित समाचार