पाकिस्तान में जनवरी 2024 में समय पर होंगे आम चुनाव, आयोग ने की घोषणा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने शुक्रवार को कहा कि देश में आम चुनाव निर्धारित समय जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में होंगे। आयोग ने कहा, “चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के प्रकाशन के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी। चुनावों के निर्धारित समय से आगे बढ़ाने की कोई संभावना नहीं है।”
आयोग के अनुसार परिसीमन का पहला चरण पूरा हो चुका है और आपत्तियां दाखिल करने का दूसरा चरण कल तक पूरा हो जाएगा। आयोग 30 और 31 अक्टूबर से प्रारंभिक परिसीमन के संबंध में आपत्तियों पर सुनवाई शुरू कर देगा। तीस नवंबर को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। ईसीपी ने कहा कि आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतिम प्रकाशन के बाद की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- रवि किशन ने पूरी की अयोध्या के श्रीराम गाने की शूटिंग
