मशहूर टेलीविजन धारावाहिक ‘फ्रेंड्स’ के अभिनेता मैथ्यू पेरी का निधन 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। मशहूर टेलीविजन धारावाहिक ‘‘फ्रेंड्स’’ में चैंडलर बिंग की भूमिका निभाकर अंतरराष्ट्रीय ख्याति हासिल करने वाले अभिनेता मैथ्यू पेरी का निधन हो गया है। वह 54 वर्ष के थे। 

‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ और सिलेब्रिटी वेबसाइट ‘टीएमजेड’ के अनुसार, एमी पुरस्कार के लिए नामांकित अभिनेता लॉस एंजिलिस में अपने घर में शनिवार को मृत पाए गए। दोनों समाचार संगठनों ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से पेरी के निधन की जानकारी दी। पेरी के प्रचारक और अन्य प्रतिनिधियों ने अभी अभिनेता के निधन की खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 

‘‘फ्रेंड्स’’ के 10 सीजन में पेरी के अभिनय ने उन्हें हॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक बना दिया था। चैंडलर की भूमिका में उन्होंने जॉय और रॉस के एक व्यंग्यात्मक लेकिन असुरक्षित और मानसिक रूप से परेशान ‘रूममेट’ की भूमिका निभायी थी। यह सीरीज टेलीविजन के सबसे हिट धारावाहिकों में से एक थी और युवाओं ने इसे काफी पसंद किया था। यह सीरीज 1994 से 2004 तक प्रसारित की गयी थी। पेरी को ‘‘फ्रेंड्स’’ में उनकी भूमिका के लिए एमी पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया गया था। 

ये भी पढ़ें- Singapore: भारतीय मूल का व्यक्ति हमवतन को घायल करने के अपराध में दोषी, अस्पताल में हुई थी मौत

संबंधित समाचार