हल्द्वानी: काउंटर खुलते ही थोक व रिटेल बाजार में गिरे प्याज के दाम
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में लोगों को सस्ता प्याज देने के लिए बुधवार को हल्द्वानी नवीन मंडी में विशेष काउंटर लगाया गया। काउंटर खुलने के करीब दो घंटे के अंदर थोक बाजार में 500 और रिटेल बाजार में 10 रुपये की गिरावट देखी गई।
नवीन मंडी स्थित इंद्र श्याम एंड कंपनी सी-150 में मंडी प्रशासन ने सस्ती प्याज का काउंटर लगाया। जिसका उद्घाटन मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने किया। सुबह 10 बजे काउंटर खुलने के दो घंटे के अंदर 1 कुंतल 32 किलो प्याज 132 उपभोक्ताओं ने खरीदा। शुरुआती सत्र में प्याज का बाजार 4500 से 5000 रुपये कुंतल की दर से मंडी में कारोबार कर रहा था।
जैसे ही सस्ती प्याज काउंटर का उद्घाटन हुआ, उसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। थोक बाजार में 500 रुपये कुंतल और खुदरा बाजार में 10 रुपये तक बाजार टूटकर गिर गया। मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव ने बताया कि बाजार में कीमत सामान्य होने तक प्याज के काउंटर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए खुले रहेंगे। इस मौके पर मंडी निरीक्षक भुवन गोस्वामी, पंकज वर्मा, गणेश त्रिपाठी, मदन नाथ, त्रिभुवन पांडे, संजय रावत, शाहिद, आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश जोशी, केशव पलड़िया समेत कई किसान व व्यापारी मौजूद रहे।