काशीपुर: गाय के गोबर से नीरज ने बनाया डेढ़ क्विंटल का श्री यंत्र, डेढ़ साल का समय लगा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

कुंदन बिष्ट, काशीपुर, अमृत विचार। निरंतर कड़ी मेहनत एक दिन सफलता जरूर हासिल करती है। ठीक ऐसा ही कुछ कर दिखाया है काशीपुर निवासी नीरज चौधरी ने। नीरज ने न केवल गोबर से 1.50 क्विंटल वजन का श्री लक्ष्मी यंत्र का थ्रीडी मॉडल बनाया है। बल्कि उन्होंने गोबर से बने इसे विश्व का पहला और सबसे बड़ा श्री लक्ष्मी यंत्र होने का दावा भी किया है। उन्होंने अपने दावे को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने को भेजा है।

02ksp06p

श्री बंशी गोधाम के संस्थापक मोहल्ला आवास-विकास निवासी नीरज चौधरी ने देसी गाय के गोबर से चार फीट लंबा व चार फीट चौड़ श्री लक्ष्मी यंत्र का थ्रीडी मॉडल तैयार किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें इसे तैयार करने में करीब डेढ़ साल का समय लगा। उनका दावा है कि यह गाय के गोबर से निर्मित पहला व सबसे बड़ा श्री लक्ष्मी यंत्र है।

नीरज इससे पहले गाय के गोबर से केदारनाथ मंदिर का थ्रीडी मॉडल भी बना चुके हैं। जो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। नीरज ने बताया कि वह गाय के गोबर से अब सात फीट लंबा व सात फीट चौड़ा नया संसद भवन का मॉडल तैयार कर रहे हैं, जो त्रिभुजाकार है। यह मॉडल बिना मौके पर देख वीडियो के आधार पर तैयार कर रहे हैं। इसका सांचा तैयार हो चुका है। संभवत: दीपावली तक इसे तैयार कर लिया जाएगा।

नेपाल से नीरज के पास ट्रेनिंग लेने पहुंचे थे लोग

काशीपुर। नीरज ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2017 में देसी गाय के गोबर से उत्पाद बनाने की शुरुआत की थी। लेकिन धीरे-धीरे उनके बनाए उत्पाद की पहचान होने लगी। इसके बाद लोग उनसे ट्रेनिंग लेने आने लगे। नीरज ने बताया कि बीते तीन साल में वह 20 हजार लोगों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि पड़ोसी देश नेपाल की टीकापुर नगर पालिका से भी लोग उनसे ट्रेनिंग लेने आए थे। वहां भी गाय के गोबर से बने उत्पादों की मांग अधिक है। नीरज ने बताया कि उन्होंने एक ग्रुप बनाया है। जिसके माध्यम से लोग उनके द्वारा गाय के गोबर से तैयार उत्पादों को खरीद रहे हैं।