Amitabh Bachchan: फिल्मों में आने के पीछे अजिताभ का हाथ, बिग बी ने छोटे भाई को दिया क्रेडिट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनके फिल्मों में आने के पीछे उनके छोटे भाई अजिताभ बच्चन का हाथ है। अमिताभ बच्चन ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1969 में प्रदर्शित फिल्म सात हिंदुस्तानी से की थी। अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये पांच दशक हो गये हैं। अमिताभ इन दिनों रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 होस्‍ट कर रहे हैं। 

शो के दौरान अमिताभ ने अपने फिल्मों में आने की वजह बतायी। अमिताभ ने बताया, मेरा एक छोटा भाई भी है। हमारी उम्र में पांच-छह साल का अंतर है। मैं हमेशा उसकी सुरक्षा के बारे में सोचता था। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह फिल्मों में मेरे प्रवेश का कारण है।

मेरे भाई ने ही सबसे पहले मुझसे कहा था कि तुम्हें फिल्मों में काम करना चाहिए। मैं कोलकाता में काम कर रहा था। उन्होंने बेहतरीन पोज के साथ मेरी तस्वीरें क्लिक की और भेज दीं। हालांकि, मुझे अस्वीकार कर दिया गया। लेकिन, उन्होंने ही वह विचार मेरे दिमाग में डाला, और मैंने यह करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। 

ये भी पढ़ें:- शाहरूख खान की फिल्म डंकी का टीजर रिलीज, किंग खान ने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोफहा

संबंधित समाचार