Festival Season में अगर आप दिखना चाहते हैं खूबसूरत और आकर्षक, तो Fallow कर सकते हैं ये Tips
Festival Season में अगर आप भी ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव दिखना चाहते हैं तो हम आपके साथ टिप्स साझा करने जा रहे हैं। इन टिप्स के जरिए आपका पूरा का पूरा लुक ही बदल सकता है।
दरअसल, फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। दिवाली के साथ-साथ इस महीने धनतेरस, भाई दूज और छठ पूजा जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे।इन मौके पर अगर आप ब्यूटीफुल और सबसे अलग दिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
इसको लेकर आज हम आपको कुछ सलाह देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप फेस्टिव सीजन में खुद को स्टाइलिश कर सकते हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से आपके स्टाइल और फैशन सेंस के लोग कायल हो जाएंगे।

सादगी है जरूरी- ब्यूटीफुल और एलिगेंट लुक के लिए सादगी बेहद जरूरी होती है। ऐसे में जरूरी है कि फेस्टिवल सीजन में आप कम से कम एंब्रॉयडरी वाली साड़ी सलेक्ट करें। अगर आप कोई हैवी ज्वेलरी पहनते हैं तो कोशिश करें कि इस साड़ी के साथ कम से कम ज्वेलरी पहनें। अगर आप हैवी ज्वेलरी ही पहने तो उसके साथ लाइट साड़ी सलेक्ट करें।

रंग है बेहद खास- आजकल के दौर में पेस्टल कलर का ट्रेंड अब काफी ज्यादा चल रहा है। लाइट और पेस्टल कलर फेस्टिवल सीजन में काफी लग्जरी समझे जाते हैं। आप जो भी कलर सलेक्ट करते हैं, वह बताते हैं कि आप कैसी पर्सनॉलिटी हैं।
मिक्स एंड मैच- आजकल मिक्स एंड मैच का दौर है तो मैचिंग के चक्कर में पड़ने के बजाय आप मिक्स एंड मैच भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका लुक और भी ज्यादा अच्छा नजर आएगा। जिसमें आप प्लेन सूट के साथ हैवी दुपट्टा कैरी कर सकते हैं, जो कुछ ज्यादा बेहतर रहेगा।

कपड़े का सही चुनाव- त्योहारों में ब्यूटीफुल और एलिगेंट दिखने के लिए जरूरी है कि आप ऐसे फेब्रिक का चुनाव करें जो आपकी स्किन पर मैच करता हो। कोशिश करें कि ऐसा फेब्रिक लें जिसे पहनकर आप आरामदायक महसूस करें। फेब्रिक ट्रेंडी होने के साथ ही इजी टू मेंटेन भी होना चाहिए।
कम से कम मेकअप लुक- एक समय था जब महिलाएं खुद को मेकअप से ढके रहती थीं। लेकिन अब समय में बदलाव हो चुका है। अब ब्यूटीफुल दिखने के लिए आपको ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं है। आप कम से कम मेकअप में भी ब्यूटीफुल नजर आ सकते हैं।
