सांसद से मिले डीआरएम, अयोध्या के रेलवे स्टेशन के द्वितीय फेज के कार्यों की साझा की प्रगति
अयोध्या। रेलवे डीआरएम मनीष थपियाल ने परियोजनाओं की जानकारी देने के लिए रविवार को सांसद लल्लू सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। डीआरएम ने बताया कि सांसद को अयोध्या रेलवे स्टेशन के द्वितीय फेज की प्रगति, लाइनों के दोहरीकरण व मालगोदाम के बारे में जानकारी दी गयी है।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि गुणवक्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश डीआरएम को दिया गया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही परिवाहन की बेहतर सुविधाओं के लिए कार्य किए जा रहे है।
अयोध्या का रेलवे स्टेशन अर्न्तराष्ट्रीय स्तर का बन रहा है। जहां दूसरे फेज का कार्य चल रहा है। साथ ही अयोध्या के आस पास के स्टेशन भरत कुण्ड व अयोध्या कैंट के लिए स्वीकृत मिल चुकी है जहां जल्द ही कार्य आरंभ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर लगाया लव जिहाद और धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप
